सेवा हक दिवस पर विभाग में चलेंगे विविध कार्यक्रम, आयुक्तों ने की पूर्व तैयारी की समीक्षा

नागपुर. नागपुर मंडल के सभी जिलों में 28 अप्रैल को ‘सेवा हक अधिनियम’ की दसवीं वर्षगांठ तथा पहले ‘सेवा हक दिवस’ के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी और राज्य लोक सेवा हक आयोग, नागपुर मंडल के आयुक्त अभय यावलकर ने आज संबंधित जिला प्रशासन को दिए. यह निर्देश ‘सेवा हक दिवस’ की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए, जिसकी अध्यक्षता बिदरी और श्री यावलकर ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में की। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, सामान्य प्रशासन अपर आयुक्त तेजूसिंह पवार, विकास उपायुक्त कमलकिशोर फुटाणे सहित वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, गढ़चिरोली के जिलाधिकारी एवं जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे। 28 अप्रैल 2025 से पात्र नागरिकों को पारदर्शी, कार्यक्षम और समयबद्ध लोक सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से सेवा हक अधिनियम लागू किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने इस दिन को ‘सेवा हक दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। नागपुर मंडल के ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों, जिला प्रशासन, महानगर पालिकाओं, नगर परिषदों व नगर पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर आदर्श ‘आपले सरकार केंद्र’ का उद्घाटन, विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सेवा हक अधिनियम की प्रमुख धाराओं का वाचन और ग्राम पंचायत सदस्यों को अधिनियम की प्रतियां वितरित की जाएंगी। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में सूचना फलक, अधिसूचित सेवाओं व शुल्क की जानकारी वाले क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। जिला स्तर पर पालक मंत्री की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, पत्रकारों और नागरिकों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन कर सेवा हक अधिनियम की विशेषताओं पर प्रकाश डाला जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। ‘सेवा दूत योजना’ शुरू की जाएगी और नागरिकों को एसएमएस के माध्यम से अधिनियम व ‘आपले सरकार’ पोर्टल की जानकारी दी जाएगी। स्कूलों व महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। लोक कला के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। महानगरपालिका और नगर परिषद क्षेत्रों में विशेष सभाओं का आयोजन कर सेवा हक अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। ‘सेवादूत’ योजना के माध्यम से नागरिकों को घर-घर सेवा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। नागरिक सुविधा केंद्रों, प्रभाग कार्यालयों, पर्यटन स्थलों, महाविद्यालय परिसरों आदि स्थानों पर सूचना फलक लगाए जाएंगे। बिदरी और श्री यावलकर ने इन सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

  • Related Posts

    कश्मीर से महाराष्ट्र के नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ान

    मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र…

    भीषण गर्मी से विश्वविद्यालय परिसर के जंगल में लगी आग, वन सम्पदा को भारी नुकसान

    अमरावती: विदर्भ समेत अमरावती…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान