युवासेना जिला प्रमुख विक्रांत सहारे पर झूठा मामला दर्ज

DESK NEWS. महाराष्ट्र के भटाळी ओपन कास्ट माइन के पास स्थित कावेरी सी-5 जेवी कंपनी में एक नाबालिग लड़के के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर युवासेना के जिला प्रमुख विक्रांत सहारे पर झूठा मामला दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उक्त कंपनी में एक नाबालिग लड़का काम कर रहा था। उसे न केवल बेरहमी से पीटा गया बल्कि नौकरी से भी निकाल दिया गया। यह मामला बाल श्रम कानून का सीधा उल्लंघन है। पीड़ित लड़का और उसकी मां ने इंसाफ की मांग करते हुए विक्रांत सहारे से संपर्क किया। 20 मार्च 2025 को विक्रांत सहारे, पीड़ित बालक और उसकी मां के साथ कंपनी कार्यालय पहुंचे और वहां के प्रोजेक्ट मैनेजर व्यंकटेश्वर रेड्डी से सवाल किया। रेड्डी ने टालमटोल करते हुए जवाब दिया और कहा, “जो करना है कर लो।” इसके बाद सहारे ने इस मामले में श्रम आयुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। श्रम आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सहारे को पत्र भी जारी किया। लेकिन 31 मार्च को सहारे के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में कावेरी कंपनी से 5 लाख की रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कर दिया गया। रेड्डी की शिकायत के अनुसार, सहारे ने कहा कि उनका “इगो हर्ट” हुआ है, और बदले में 10 लोगों को नौकरी पर रखने व 5 लाख रुपये देने की मांग की गई। हालांकि, शिकायत में जिन दो कर्मचारियों का नाम लिया गया है, उन्होंने साफ इंकार किया कि वे कभी सहारे के ऑफिस आए ही नहीं। इनमें से एक कर्मचारी ने तो बाकायदा हलफनामा भी दिया है कि ऐसा कोई मामला नहीं हुआ। विक्रांत सहारे का कहना है कि रेड्डी ने फर्जी बयान देकर पुलिस को गुमराह किया है और अगर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी। युवासेना ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि बाहरी कंपनियों को यहां काम करना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, लेकिन कानून का उल्लंघन करते हुए अगर स्थानीयों पर अन्याय होगा, तो उसके खिलाफ आवाज जरूर उठेगी। बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने वाली कंपनी ने पुलिस को साथ मिलाकर सहारे पर झूठा केस दर्ज किया है, इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। आज हमारे साथ ऐसा हुआ, तो कल किसी और के साथ भी हो सकता है। हम उस नाबालिग को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। समाजसेवा करते हुए अगर झूठे केस भी झेलने पड़े, तो भी पीछे नहीं हटेंगे। अब इस लड़ाई को हम कानूनी तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे।

  • Related Posts

    टेरर अटैक के वक्त फंसे परिवार की जालाना प्रशासन ने ऐसे बचाई जान

    DESK NEWS. महाराष्ट्र…

    जम्मू से 75 यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची फ्लाइट

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर के…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान