
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को बांद्रा फायर स्टेशन के पास आग लग गई. आग लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग लालमाटी स्लम इलाके में लगी है. घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है.
ये आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी थी. अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि ये आग झुग्गी में ही मौजूद सिलेंडर के फटने से लगी थी.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में मुंबई के कई इलाकों से आग की खबरें आई थी. अभी कुछ दिन पहले ही एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी.