विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

चंद्रपुर. महाराष्ट्र सरकार के पूर्व वन, सांस्कृतिक कार्य एवं मत्स्य व्यवसाय मंत्री और वर्तमान विधायक विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़कों और फ्लाईओवर निर्माण से संबंधित कई आवश्यक कार्यों का निवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर गडकरी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। मुनगंटीवार द्वारा सौंपे गए निवेदन में मुल शहर के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 (मुल-चंद्रपुर) के दोनों ओर आरसीसी कंक्रीट ड्रेन की स्वीकृति, केंद्रीय सड़क निधि से क्षेत्र के विकास कार्यों को मंजूरी और कोठारी गांव के पास अधूरे पड़े 2 किमी सड़क कार्य को पूर्ण करने की मांग शामिल थी। उन्होंने बताया कि बल्लारपुर-आष्टी राष्ट्रीय महामार्ग पर पुल के पास 2 किमी सड़क का कार्य पिछले 5 वर्षों से अधूरा है, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है और कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामवासियों द्वारा विभाग को कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर मुनगंटीवार ने विशेष ध्यान दिलाया। इसके अलावा, उन्होंने मुल शहर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की, जहाँ हर आधे घंटे में गेट बंद होने से यातायात ठप हो जाता है। इससे मरीजों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को समय पर पहुँचने में परेशानी होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के दोनों ओर लगभग 8 किमी लंबाई में आरसीसी ड्रेन निर्माण की भी मांग की गई। जानाळा, आगडी, गोंडसावरी, महादवाडी, अजयपूर, चिचपल्ली, वलनी, घंटाचौकी और लोहारा जैसे गांव इस मार्ग के किनारे बसे हैं, जहाँ वर्तमान में जल निकासी की समस्या है। इस संबंध में नागपुर स्थित एनएचएआय के अधीक्षण अभियंता को 48.08 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया गया है। बल्लारपुर, मुल, पोंभुर्णा तालुकों में तेज़ी से हो रहे औद्योगिकीकरण को देखते हुए कई नए सड़क और पुलों की आवश्यकता बताई गई है। पोंभुर्णा में नागपूर, नागभीड, सिंदेवाही, मुल, खेडी और गोंडपिंपरी जाने वाले मार्गों पर बड़े फ्लाईओवर की मांग की गई। बल्लारपुर तालुका में किन्ही, येनबोडी, पळसगाव, इटोली, गिलबिली जैसे मार्गों पर छोटे फ्लाईओवर और मुल तहसील में उमा और अंधारी नदी पर बड़े पुलों की मांग भी निवेदन में शामिल थी.  मुनगंटीवार ने विश्वास व्यक्त किया कि नितिन गडकरी के सहयोग से बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा।

  • Related Posts

    टेरर अटैक के वक्त फंसे परिवार की जालाना प्रशासन ने ऐसे बचाई जान

    DESK NEWS. महाराष्ट्र…

    जम्मू से 75 यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची फ्लाइट

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर के…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान