
चंद्रपुर. राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी. सी. ने मंगलवार को गोंडपिपरी तालुका के विभिन्न विकास कार्यों का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने मौजा करंजी में महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान अंतर्गत उज्ज्वला महिला प्रभाग संघ से भेंट कर मार्गदर्शन किया। साथ ही दाल मिल और राइस मिल का निरीक्षण कर वहां के कार्यप्रणाली की जानकारी ली। गोंडपिपरी तालुका मुख्यालय में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का भी उन्होंने जायजा लिया। इसके पश्चात मौजा वढोली में पांदन मार्ग, मनरेगा के अंतर्गत कुएं का कार्य, कोसा (रेशम) उद्योग का निरीक्षण किया तथा स्थानीय किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी गौड़ा ने मौजा सकमुर में महिला बचत समूह द्वारा चलाए जा रहे मत्स्य बीज व्यवसाय का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा मौजा पोडसा में वर्धा नदी पर महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर स्थित पुल का निरीक्षण किया। मौजा तोहोगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर चिकित्सा अधिकारियों से अस्पताल की मशीनें, दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने मौजा पाचगांव में बांस प्रबंधन केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ गोंडपिपरी के उपविभागीय अधिकारी रविंद्र माने, तहसीलदार शुभम बहाकर, गट विकास अधिकारी श्री. चांगफणे, मुख्याधिकारी विवेक चौधरी, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वेटे, मंडल अधिकारी प्रशांतसिंह बैस सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।