
नागपुर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) आम जनता के विकास के लिए है। इस योजना को अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए शासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। विकास कार्यों की योजना सामूहिक हित को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए। मनरेगा के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराना प्राथमिक उद्देश्य है, ऐसा वक्तव्य रोजगार गारंटी, फलोत्पादन व खारभूमि विकास मंत्री भरत गोगावले ने दिया। ‘महाराष्ट्र समन्वय 2025’ कार्यशाला का आयोजन आज वनामती के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मनरेगा के महासंचालक नंदकुमार, मनरेगा आयुक्त डॉ. भरत बास्तेवाड, ऐक्सिस बैंक फाउंडेशन की वरिष्ठ प्रबंधक लतिका जॉर्ज, राज्य गुणवत्ता नियंत्रक राजेंद्र शहाडे, बीआरएलएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलदीप सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। रोज़गार गारंटी योजना के अंतर्गत भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन और मनरेगा के परस्पर सहयोग से महाराष्ट्र के नांदेड़, गढ़चिरोली, गोंदिया, चंद्रपुर और यवतमाल इन 5 जिलों में वॉटरशेड (पानी संधारण) परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इन परियोजनाओं को ऐक्सिस बैंक फाउंडेशन द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस परियोजना में कुल 26 तालुके शामिल हैं। इन्हीं संदर्भों में आयोजित कार्यशाला में मंत्री गोगावले बोल रहे थे। मंत्री गोगावले ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से विकास के लिए विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएंगी। अधिक से अधिक प्रोत्साहनपरक कार्य और बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी।
“मनरेगा से बदल सकता है जीवन” – महासंचालक नंदकुमार
मनरेगा के महासंचालक नंदकुमार ने कहा कि यदि इस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया गया तो किसानों सहित सभी का जीवन बदल सकता है। नागरिकों को मनरेगा को “लखपति” बनने के मार्ग के रूप में देखना चाहिए। इस योजना के तहत 266 प्रकार के कार्य शामिल हैं, जिन्हें निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण किया जाना चाहिए। विकास की दृष्टि से अध्ययन करके कार्यों की योजना बनानी चाहिए। उन्होंने तुती (शहतूत) और फलोद्यान जैसी खेती को बढ़ावा देने और युवाओं की अधिक भागीदारी पर जोर दिया।
रोज़गार गारंटी योजना कार्यालय का निरीक्षण
मंत्री भरत गोगावले ने आज नागपुर के सिविल लाइंस स्थित इमारत क्रमांक 2 में रोजगार गारंटी योजना कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं और उपक्रमों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।