वनविकास महामंडल की ओर से सामान्य अस्पताल को चिकित्सा उपकरण भेंट

चंद्रपुर. महाराष्ट्र वनविकास महामंडल ने अपने सामाजिक दायित्व (CSR) उपक्रम के अंतर्गत कर्मवीर मा. सां. कन्नमवार शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं सामान्य रुग्णालय को चिकित्सा उपकरणों की भेंट दी है। CSR निधि के तहत करीब 13 लाख रुपये मूल्य के स्ट्रेचर, वॉटर कूलर और ECG मशीन हाल ही में अस्पताल को प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाराष्ट्र वनविकास महामंडल के विभागीय प्रबंधक गणेश मोटकर, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. मिलिंद कांबळे, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. भास्कर सोनारकर, अधिसेविका श्रीमती टेंभुर्णे और JCI एलाइट के सदस्य ज्ञानेश कंचर्लावार मंच पर उपस्थित थे। गणेश मोटकर ने इस अवसर पर कहा कि “रुग्णसेवा ही ईश्वर सेवा” मानकर उन्होंने अस्पताल को वस्तुओं के रूप में सहायता दी है और भविष्य में भी इस प्रकार की सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।
डॉ. मिलिंद कांबळे ने वनविकास महामंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि CSR के माध्यम से प्राप्त उपकरण मरीजों की सेवा में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. भास्कर सोनारकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की प्रस्तावना समन्वय अधिकारी भास्कर झळके ने की, जिन्होंने CSR निधि से उपकरण प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों और अस्पताल में छोटी-छोटी वस्तुओं के महत्व पर प्रकाश डाला। यह पूरी प्रक्रिया अधिष्ठाता डॉ. मिलिंद कांबळे, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. निवृत्ती जीवने और डॉ. कुलेश चांदेकर के मार्गदर्शन में FDCM अधिकारियों से समन्वय कर पूरी की गई। इस कार्य में समाजसेवा अधीक्षक हेमंत भोयर और राकेश शेंडे का विशेष सहयोग रहा। समाजसेवा विभाग की ओर से शहर की अन्य दानदाताओं और संस्थाओं से भी रुग्णहित को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन हेमंत भोयर ने किया और आभार प्रदर्शन उमेश आडे ने किया। इस अवसर पर राकेश शेंडे, भूषण बारापात्रे, तानाजी शिंदे, हेमा नगरकर, प्राजक्ता पेठे, योगिता माळी, मिलिंद मुन सहित अन्य कर्मचारी और परिचारिकाएं उपस्थित थीं।

 

  • Related Posts

    भीषण गर्मी से विश्वविद्यालय परिसर के जंगल में लगी आग, वन सम्पदा को भारी नुकसान

    अमरावती: विदर्भ समेत अमरावती…

    अंबाझरी तालाब को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई

    नागपुर. गुरुवार को…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान