
नागपुर. उपराजधानी नागपुर सहित पूरे देश में इन दिनों तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में नागरिक गर्मी से राहत पाने की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बड़ी और राहत भरी खबर दी है। विभाग के अनुसार, इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून (जून से सितंबर) सामान्य से बेहतर रहेगा और पूरे देश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने जानकारी दी कि इस साल मानसून के दौरान देशभर में दीर्घकालिक औसत (LPA) से 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इसे “सामान्य से अच्छी बारिश” माना जाता है। बता दें कि 1971 से 2020 के बीच भारत में औसत वर्षा (LPA) 87 सेमी यानी 870 मिमी रही है, जबकि इस साल करीब 895 मिमी बारिश की उम्मीद है। इस बार मानसून पर एल नीनो का प्रभाव भी कमजोर हो चुका है, जिससे मानसून पर सकारात्मक असर पड़ेगा। खासकर महाराष्ट्र और मध्य भारत में मानसून की विशेष मेहरबानी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में इस बार जोरदार बारिश होगी और बादल जमकर बरसेंगे। इस अच्छी बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सामान्य से अधिक वर्षा से खरीफ फसलों की बुआई और उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी संबल मिलेगा।