
नागपुर. नागपुर के पारडी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल छिपाने के मामूली मजाक ने एक युवक की जान ले ली। यह घटना पारडी के नवीन नगर स्थित एनआईटी गार्डन के पास हुई। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान जितेन्द्र उर्फ जितू राजू जयदेव (निवासी नवीन नगर) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम इतवारीदास शिवदास माणिकपुरी बताया गया है। दोनों ही पेशे से मजदूर थे और पुराने दोस्त थे। घटना सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब जितू अपने दोस्तों से मिलने एनआईटी गार्डन पहुंचा था। वहां मौजूद दोस्तों की मंडली में मजाक-मजाक में किसी ने इतवारीदास का मोबाइल छिपा दिया। मोबाइल न मिलने पर इतवारीदास गुस्से में आ गया और शक जताते हुए जितू से फोन लौटाने को कहा। जब जितू ने इंकार किया, तो बहस बढ़ गई और दोनों के बीच गालीगलौच शुरू हो गई। इसी दौरान जितू ने इतवारीदास को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने से अपमानित हुआ इतवारीदास मौके से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह सेंट्रिंग में इस्तेमाल होने वाला एक भारी डंडा लेकर लौटा और पीछे से जितू के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इसके बाद उसने 2-3 और वार किए, जब तक कि वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव नहीं किया। गंभीर रूप से घायल जितू को तत्काल मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पारडी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इतवारीदास को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि गुस्से और मामूली झगड़ों का अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है।