नागपुर में दोस्ती पर भारी पड़ा मजाक, मोबाइल छुपाने की बात पर युवक की हत्या

नागपुर. नागपुर के पारडी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल छिपाने के मामूली मजाक ने एक युवक की जान ले ली। यह घटना पारडी के नवीन नगर स्थित एनआईटी गार्डन के पास हुई। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान जितेन्द्र उर्फ जितू राजू जयदेव (निवासी नवीन नगर) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम इतवारीदास शिवदास माणिकपुरी बताया गया है। दोनों ही पेशे से मजदूर थे और पुराने दोस्त थे। घटना सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब जितू अपने दोस्तों से मिलने एनआईटी गार्डन पहुंचा था। वहां मौजूद दोस्तों की मंडली में मजाक-मजाक में किसी ने इतवारीदास का मोबाइल छिपा दिया। मोबाइल न मिलने पर इतवारीदास गुस्से में आ गया और शक जताते हुए जितू से फोन लौटाने को कहा। जब जितू ने इंकार किया, तो बहस बढ़ गई और दोनों के बीच गालीगलौच शुरू हो गई। इसी दौरान जितू ने इतवारीदास को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने से अपमानित हुआ इतवारीदास मौके से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह सेंट्रिंग में इस्तेमाल होने वाला एक भारी डंडा लेकर लौटा और पीछे से जितू के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इसके बाद उसने 2-3 और वार किए, जब तक कि वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव नहीं किया। गंभीर रूप से घायल जितू को तत्काल मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पारडी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इतवारीदास को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि गुस्से और मामूली झगड़ों का अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है।

  • Related Posts

    टेरर अटैक के वक्त फंसे परिवार की जालाना प्रशासन ने ऐसे बचाई जान

    DESK NEWS. महाराष्ट्र…

    जम्मू से 75 यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची फ्लाइट

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर के…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान