
नागपुर. श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर स्थित श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर में दर्शन कर पूजन किया। श्री पोद्दारेश्वर मंदिर समिति द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक प्रवीण डटके, डॉ. आशीष देशमुख, कृष्णा खोपड़े, कृपाल तुमाने, डॉ. नितीन राऊत, पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंगल, तथा मंदिर के विश्वस्त महेंद्र पोद्दार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालुओं द्वारा ताल-मृदंग की गूंज और “श्रीराम जय राम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।