
विश्व हिंदू परिषद की श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं स्थापना दिन उपलक्ष में दि. 25 अगस्त को भव्य शोभायात्रा
विश्व हिंदू परिषद की ओर से नागपूर शहर में हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.!
विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ थी. हिंदू धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए 60 वर्ष से कार्यस्त विहिंप का यह वर्ष षष्ठीपुर्ती वर्ष भी है. इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आकर्षक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शोभायात्रा के नियोजन और व्यवस्था के लिए आयोजन समितीद्वारा अबतक चार बैठको का आयोजन किया गया. जिसमें विश्व हिंदू परिषद, नागपूर महानगर की संपूर्ण टीम, जिला, प्रखंड व खंड, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी के दाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन, कार्यक्रम की रुपरेखा, पूजा अर्चना, सुरक्षा, आर्थिक, यात्रा मार्ग, वाहन व्यवस्था तथा विविध आवश्यक सुविधाएं आदि पर भी विचार विमर्श किया भया
60 से अधिक विविधतापूर्ण झांकिया बढाएगी शोभायात्रा का आकर्षण
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिन व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रविवार, 25 अगस्त को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है. यह वर्ष विश्व हिंदू परिषद का षष्ठीपुर्ती वर्ष होने की वजह से इस साल 20 हजार से जादा की संख्या में हिन्दू समाज एकत्रित होने की अपेक्षा है.
‘गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की’ के जयघोष करके भक्तगण पूरे शोभायात्रा का वातावरण आनंदित कराते है. शोभायात्रा में विभिन्न सामाजिक, संस्कृतिक विषयों पर आधारित झांकिया, सजीव झाकीया तथा ढोल-ताशा पथकों से के साथ निकलनेवाली शोभयात्रा मुख्य चौराहों पर युवाओं के पारंपरिक आखाडा पथक तथा छोटे बच्चियों की लेझीम पथक प्रेक्षकों का मन मोह लेते हैं.
101 पंडितों का पथक तथा 101 कलश धारी युवतियाँ इस वर्ष का आकर्षण केंद्र होगा व संपूर्ण यात्रा का मार्ग मंत्रों तथा शंखनाद से गूंज उठेगा.
शोभायात्रा श्रीकृष्ण मंदिर, गोरक्षण सभा से निकलकर जनता चौक, पंचशील चौक, झांसी रानी चौक, व्हेरायटी चौक, बर्डी भन रोड, मानस चौक, कॉटन मार्केट चौक होते हुए गीता मंदिर पहुंचेगी. मार्ग में शोभायात्रा का जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाता है. विश्व हिंदू परिषद, नागपूर महानगर सकल समाज को इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का आवाहन करता है. विश्व हिंदू परिषद के निम्नलिखित पदाधिकारी प्रेस वार्ता में उपस्थित थे।