
नागपुर. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। इस दरबार में कुल 626 आवेदन प्राप्त हुए। महिला और बाल विकास विभाग की पिंक ई-रिक्शा वितरण योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री श्री फडणवीस से मिलने और अपनी समस्याएं बताने के लिए नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक हैदराबाद हाउस, सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे। इस दौरान दिव्यांगजन, महिलाएं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यार्थी और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और निवेदन सौंपे। मुख्यमंत्री ने सभी की बातें ध्यान से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चले इस जनता दरबार में करीब 2000 नागरिक उपस्थित रहे और 626 समस्याओं से संबंधित निवेदन मुख्यमंत्री को सौंपे गए। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति संजय मिना, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रावण हर्डीकर समेत ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, भूमि अभिलेख, समाज कल्याण आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।