मुंबई में सीगल को नमकीन चुगा रहे लोग, बीमार पड़ रहीं विदेशी चिड़िया

मुंबई के मरीन ड्राइव पर सुबह टहलने वाले लोग सीगल बर्ड को चिप्स और दूसरे स्नैक्स खिला रहे हैं, जिससे वे बीमार पड़ रही हैं. बर्ड लवर्स ने इस मामले में वन और निगम अधिकारियों से शिकायत की है.

भारत में आने वाले प्रवासी पक्षियों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग इन्हें नमकीन से आकर्षित करते हैं. भारत में सुदूर इलाकों से आने वाली यह चिड़िया बड़े चाव से यह नमकीन खा रही है, लेकिन इससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.

भारत में बेहतर मौसम होने की वजह से हर साल हजारों प्रवासी पक्षी यहां के मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी इलाके पर आते हैं. ये पक्षी जनवरी से मार्च के बीच में मछलियों की तलाश में यहां पहुंचते हैं.

हालांकि, पिछले दो हफ्तों से यहां लोग रोज सुबह इन पक्षियों को नमकीन खिला रहे हैं और इनके साथ फोटो ले रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ नागरिक ने इस मामले की शिकायत वन्य जीव अधिकारियों और बीएमसी अधिकारियों से की है. उन्होंने कहा कि लोग अपने साथ 5 से 10 किलो नमकीन लाते हैं और इन पक्षियों को खिलाते हैं.

इससे न केवल उनकी सेहत खराब हो रही है, बल्कि उनके खाने की आदत भी बदल रही है. पक्षी विशेषज्ञों के मुताबिक इससे न केवल पक्षियों का पाचन तंत्र बिगड़ रहा है, बल्कि आने वाले दिनों में उनकी प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ेगा.

आपको बता दें कि सीगल समुद्र किनारे रहने वाली चिड़िया है और केवल मछली पर ही निर्भर रहती है. मछली खाने से उसे हाई प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है. जबकि इन पक्षियों को मिल रही नमकीन में फैट, नमक और सोडा होता है, जो इंसानों के साथ पक्षियों को भी नुकसान पहुंचाता है.

इन चिड़ियों को भारत आने और यहां से जाने के लिए हजारों किलोमीटर की उड़ान भरनी होती है, लेकिन नमकीन खाने से उनका लीवर फैटी हो जाता है, उनके शरीर में कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है. इससे उनकी उड़ने की क्षमता पर भी असर पड़ेगा.

  • Related Posts

    डॉ. नितीन राऊत के चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत

    नागपुर : उत्तर…

    श्री बलबीर सिंग रेणू ने 87वें जन्मदिन पर किया सम्पूर्ण शरीर दान का निर्णय

    नागपूर शहर मे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान