
नागपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और कामठी-मौदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को राज्य के 14 करोड़ नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र की जनता विकास के लिए महायुती के साथ खड़ी होगी और राज्य में महायुती का सरकार बनेगी। रविवार को नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार दौरे के दौरान बावनकुले ने कई पंचायत समितियों, नगरपालिकाओं और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नागपुर के ग्रामीण क्षेत्र के कापसी पंचायत समिति, बहादूर नगरपंचायत, नरसाला, हुडकेश्वर और बेसा पिपला नगरपंचायत जैसे क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 58 जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। बावनकुळे ने कहा कि केंद्र और राज्य में महायुती की ‘डबल इंजन’ सरकार राज्य के विकास को नई दिशा दे रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 20 तारीख को सोच-समझकर मतदान करें, जिससे राज्य का भाग्य बदल सकता है। उन्होंने कहा कि एक सही मत प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं के लिए सालाना 18,000 रुपये और 45 लाख किसानों के बिजली बिल माफी में सहायक होगा, जबकि गलत मत से विकास योजनाएं रुक सकती हैं। इस दौरे में आ. टेकचंद सावरकर, अनिल निधान, अजय बोढारे, और अन्य भाजपा नेता और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे।