
नागपुर. 1 अप्रैल 2025 से नागपोुर समेत राज्य भर में महावितरण की बिजली सस्ती होगी। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने सुनवाई के बाद उपभोक्ताआें के हक में फैसला देकर बड़ी राहत दी है। 2025-26 से लेकर 2029-30 (पांच साल) तक बिजली टैरिफ के अनुसार चरणबद्ध तरीके से बिजली के दाम कम होते रहेंगे। 1 अप्रैल से घरेलू, वाणिज्यिक आैर आैद्योगिक इस तरह सभी श्रेणी की बिजली सस्ती होगी.
बिजली सस्ती होने का कई संगठनों व आैद्योगिक एसोसिएशन ने स्वागत किया है। सरकार व एमईआरसी का आभार माना गया है। होटल व्यवसायियों ने एमईआरसी के फैसले पर खुशी जाहिर की है। अप्रैल के बिल मई में मिलेंगे, इस तरह उपभोक्ताआें को बिजली सस्ती होने का प्रत्यक्ष लाभ मई से मिलेगा। मनपा की ऑनलाइन सेवाओं के लिए प्रत्येक जोन में नागरी सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। बावजूद इसके वरिष्ठ नागरिक एवं अंग्रेजी नहीं जानने वाले, ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी नहीं रखने वालों को प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्यक्ष सेवा दी जाएगी। इसके तहत मनपा के आईटी विभाग में प्रत्येक शुक्रवार को आईटी विभाग से प्रमाणपत्रांे समेत अन्य सेवा के लिए आवेदन सुविधा दी जाएगी। नए आर्थिक वर्ष के दूसरे सप्ताह में क्यूआर कोड से वाटस ऐप को जोड़ा जा रहा है। इसमें पे यूअर टैक्स, वाटर चार्जेस, वाटर कनेक्शन डिमांड और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ अन्य 7 सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा। सेवा के दूसरे चरण में 12 सेवाओं को जोड़ा जाएगा। इस प्रक्रिया में मनपा की सभी 20 ऑनलाइन सेवाओं को बारी-बारी से जोड़ा जाएगा।