
नागपुर. प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी! पेंच टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब बनोरा सफारी गेट से 28 किलोमीटर लंबा रोमांचकारी सफारी मार्ग पर्यटकों के लिए खुला है। इस सफारी रूट पर पर्यटकों को तोतलाडोह डैम का बैकवॉटर, उसके कारण बने बारहमासी झरने, चहचहाते रंग-बिरंगे पक्षी और बाघों की गर्जना के रोमांचकारी अनुभव का आनंद एक साथ लेने का अवसर मिलेगा। नागपुर से महज एक घंटे की दूरी पर स्थित बनाेरा सफारी गेट अब पेंच टाइगर रिज़र्व का नया आकर्षण बनता जा रहा है। यहाँ बाघों के परिवार को सहजता से विचरण करते हुए देखा जा सकता है, जिससे यह सफारी पर्यटकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हो रही है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने उत्तम व्यवस्थाएं की हैं। सफारी की बुकिंग और वातानुकूलित रूम्स की जानकारी के लिए https://safaribooking.mahaforest.gov.in वेबसाइट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पेंच टाइगर प्रोजेक्ट के मिनको टूरिज्म सेंटर में भी प्रकृति की गोद में ठहरने की सुविधा दी गई है। जल्द ही कोलितमारा से कुँवारा भिवसेन तक सोलर लग्ज़री बोट के माध्यम से सफारी और भी रोमांचकारी होने वाली है, ऐसी जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है। वन विभाग का उद्देश्य है कि पर्यटक प्रकृति का सम्मान करते हुए अपने अनुभव को समृद्ध करें। पेंच का बनाेरा गेट सबसे आकर्षक प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ जगह-जगह जानवरों के लिए पानी के कुंड और विश्राम स्थल बनाए गए हैं। वन्यजीव प्रेमियों, फोटोग्राफरों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में यहां आकर इस अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और जैवविविधता का अनुभव लें।