
नागपुर. नागपुर में तिब्बती समाज की बहनों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय, महल में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इस अवसर पर रिजनल तिबेटन्स असोसिएशन की सदस्याओं, मिगमार, कुनसांग पालको और त्सुलट्रीम, ने सरसंघचालक जी को राखी बांधी. इस कार्यक्रम में तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर लोडो सांगपो, पेरियार समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत सरकार के नॅशनल कमिशन फॉर सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष एम. व्यंकटेश, वुमेन्स असोसिएशन पीपीएस के सचिव शशांक सिंग और असोसिएशन की सचिव जिगमे कुन्झॉम भी मौजूद थे. नागपुर महानगर के पारडी नगर में भी रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर संघचालक रमेश जी पसारी और प्रान्त बौद्धिक प्रमुख उल्हास जी इटनकर भी मौजूद थे.
