
DESK NEWS. महाराष्ट्र के जालना स्थित राजूर के रहने वाले संदीप साबले अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बेटे के साथ गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए पहलगाम गए थे और आतंकी हमले के वक्त वह अपने परिवार के साथ पहलगाम में ही थे. हालांकि, उनको और उनके परिवार को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
वहीं, जालना जिला प्रशासन को संदीप के पहलगाम में फंसे होने की जानकारी मिली तो जिला प्रशासन ने बिना देरी किए परिवार से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस की मदद से संदीप और उनके परिवार को श्रीनगर पहुंचवा दिया. संदीप साबले अपने परिवार के साथ 20 अप्रैल को मुंबई से पहलगाम के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच जालना जिला प्रशासन की ओर से पहलगाम गए जालना के टूरिस्टों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये 02482223132 हेल्पलाइन नंबर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किया गया है. साथ ही प्रशासन ने कहा कि जालना का पर्यटक पहलगाम में फंस गया है या फिर उन्हें मदद की जरूरत है तो उन्होंने या उनके परिजनों ने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की है.
आपको बता दें मंगलवार को आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में पर्यटक को निशाना बनाते हुए हमला किया. इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों घायल हो गए. हमले के बाद सैलानियों ने दावा किया कि आतंकियों ने उनसे हिंदू हो या मुस्लिम हो पूछ कर गोली मार दी.