
Desk News/टीवीएस मोटर कंपनी ने ऑल-न्यू टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर लॉन्च किया है, जो अत्याधुनिक फीचर्स और नई तकनीक के साथ आता है। यह स्कूटर 113.3 सीसी इंजन से लैस है, जो 6500 आरपीएम पर 5.9 किलोवाट की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.8 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके आईगो असिस्ट फीचर की मदद से यह स्कूटर 10% ज्यादा माइलेज देता है। इस नए स्कूटर में बेहतर स्टाइल, परफॉर्मेंस, और सुरक्षा के फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि इनफिनिटी लैंप, डबल हेलमेट स्टोरेज, ऑल-इन-वन लॉक, और फॉलो मी हेडलैंप। इसके साथ ही इसमें डिजिटल ब्लूटूथ क्लस्टर, वॉयस असिस्ट, और नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है। इसका बड़ा 12 इंच का टायर और लंबा व्हीलबेस तंग ट्रैफिक में भी बेहतर संतुलन प्रदान करता है। नया टीवीएस जूपिटर 110 छह रंगों में उपलब्ध है, जिनमें डॉन ब्लू मैट और मेट्योर रेड ग्लॉस शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 78,000 रुपये (एक्स-शोरूम, गोवा) है और यह चार वैरिएंट्स – ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी, और डिस्क एसएक्ससी में उपलब्ध होगा।
