
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है. खूबसूरत वादियों में घटी इस दिल दहला देने वाली वारदात में 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान चली गई. वहीं दूसरी ओर इस हमले के बाद गुरुवार तड़के जम्मू से एक विशेष विमान के जरिए 75 पर्यटकों को मुंबई लाया गया. इन लोगों के चेहरे पर घर लौटने की राहत थी, मगर आंखों में उस खौफ की झलक भी साफ देखी जा सकती थी, जो उन्होंने कश्मीर की धरती पर देखा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. इस घटना के बाद जब 75 पर्यटक मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो शिवसेना के विधायक मंगेश कुडालकर और राहुल कनाल ने इन यात्रियों का स्वागत किया. सुबह करीब साढ़े चार बजे जब पर्यटक बाहर निकले, तो उनके चेहरों पर घर लौटने की राहत तो थी, लेकिन आंखों में खौफ भी था. एक पर्यटक ने बताया कि वे हमले से कुछ ही मिनट पहले उस इलाके से निकले थे, जहां हमला हुआ. उन्होंने कहा कि पहली बार लगा कि धरती का स्वर्ग कहलाने वाला कश्मीर अब डर का दूसरा नाम बन चुका है. हम सिर्फ घर पहुंचना चाहते थे.एक अन्य पर्यटक ने कहा कि नाम पूछकर मारना बेहद गलत है. कश्मीरी लोग अच्छे हैं, लेकिन इस हमले का असर उनकी जिंदगी पर भी पड़ेगा. अब होटल खाली हैं, और पर्यटक लौट गए हैं.कई यात्रियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी, हर जगह सेना और CISF के जवान मौजूद थे. जाम में फंसे रहे, लेकिन अब मुंबई पहुंचकर थोड़ा सुकून है. राहुल कनाल ने कहा कि पूरा देश इस दर्दनाक हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ है. हम हमेशा बड़े भाई का फर्ज निभाते रहे, लेकिन अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है.हर साल लाखों लोग कश्मीर की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं, लेकिन आतंकियों की इस नापाक हरकत ने न सिर्फ 28 परिवारों की खुशियां छीन लीं, बल्कि उन कश्मीरी लोगों की भी रोजी-रोटी छीन ली, जिनका घर पर्यटकों से चलता था.