जम्मू से 75 यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची फ्लाइट

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है. खूबसूरत वादियों में घटी इस दिल दहला देने वाली वारदात में 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान चली गई. वहीं दूसरी ओर इस हमले के बाद गुरुवार तड़के जम्मू से एक विशेष विमान के जरिए 75 पर्यटकों को मुंबई लाया गया. इन लोगों के चेहरे पर घर लौटने की राहत थी, मगर आंखों में उस खौफ की झलक भी साफ देखी जा सकती थी, जो उन्होंने कश्मीर की धरती पर देखा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. इस घटना के बाद जब 75 पर्यटक मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो शिवसेना के विधायक मंगेश कुडालकर और राहुल कनाल ने इन यात्रियों का स्वागत किया. सुबह करीब साढ़े चार बजे जब पर्यटक बाहर निकले, तो उनके चेहरों पर घर लौटने की राहत तो थी, लेकिन आंखों में खौफ भी था. एक पर्यटक ने बताया कि वे हमले से कुछ ही मिनट पहले उस इलाके से निकले थे, जहां हमला हुआ. उन्होंने कहा कि पहली बार लगा कि धरती का स्वर्ग कहलाने वाला कश्मीर अब डर का दूसरा नाम बन चुका है. हम सिर्फ घर पहुंचना चाहते थे.एक अन्य पर्यटक ने कहा कि नाम पूछकर मारना बेहद गलत है. कश्मीरी लोग अच्छे हैं, लेकिन इस हमले का असर उनकी जिंदगी पर भी पड़ेगा. अब होटल खाली हैं, और पर्यटक लौट गए हैं.कई यात्रियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी, हर जगह सेना और CISF के जवान मौजूद थे. जाम में फंसे रहे, लेकिन अब मुंबई पहुंचकर थोड़ा सुकून है. राहुल कनाल ने कहा कि पूरा देश इस दर्दनाक हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ है. हम हमेशा बड़े भाई का फर्ज निभाते रहे, लेकिन अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है.हर साल लाखों लोग कश्मीर की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं, लेकिन आतंकियों की इस नापाक हरकत ने न सिर्फ 28 परिवारों की खुशियां छीन लीं, बल्कि उन कश्मीरी लोगों की भी रोजी-रोटी छीन ली, जिनका घर पर्यटकों से चलता था.

Related Posts

171 फीट ऊंची गुढी से मराठा समाज ने रचा इतिहास, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

DESK NEWS. पिछले…

विद्युत शटडाउन के कारण 23 अप्रैल को नागपुर के कई इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

नागपुर.  महावितरण कंपनी…

Entertainment With Photo

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान