जम्मू-कश्मीरः कठुआ गैंगरेप पर बोलीं CM महबूबा- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में मुफ्ती ने कठुआ गैंगरेप मामले पर भी बात की.

मुफ्ती ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में इस बात पर चिंता जताई कि गैंगरेप की इस घटना ने राज्य में ध्रुवीकरण कर दिया है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंतित करने वाला है. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास और सुरक्षा से जुड़े मसलों पर भी बातचीत हुई.

बता दें कि ये मामला एक आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या से जुड़ा है. गैंगरेप की इस घटना के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए.

महबूबा मुफ्ती ने अपनी सरकार में शामिल बीजेपी मंत्रियों और नेताओं लाल सिंह और चंदर प्रकाश सिंह के हिंदू एकता मंच की ओर से निकाली गई रैली में शामिल होने के लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. हिंदू एकता मंच ने रेप के आरोपियों और स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजुरिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था.

सूत्रों ने कहा, ‘पहली बार, बाखेरवाल मुस्लिमों को लग रहा है कि उन्हें उनके धर्म की वजह से टारगेट किया जा रहा है. पीएमओ को भेजी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान या अलगाववादी नोमाद समुदाय को भड़काने की कोशिश कर सकते हैं. इस समुदाय के लोग सीमा से लगे राज्य के ज्यादातर जिलों में फैले हुए हैं.’

मुफ्ती सरकार के एक सूत्र ने कहा कि केंद्र का मानना है कि कश्मीर के सिर्फ 6 जिलों में ही अशांति है. दूसरी ओर इंटेलिजेंस रिपोर्ट काफी खतरनाक संकेतों की ओर इशारा करती है.

बता दें कि गुज्जर और बाखेरवाल समुदाय के लोग भारत के प्रति अपने झुकाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस घटना के बाद से गुज्जर-बाखेरवाल और अन्य बहुसंख्यक समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया है.

सूत्रों का कहना है कि आठ साल की मासूम की हत्या के पीछे आरोपियों का मकसद कठुआ के रासना गांव से बाखेरवाल मुसलमानों को भगाना था, साथ ही नोमाद समुदाय में डर पैदा करना था.

कश्मीर की राजनीति को देखें, तो घाटी में पीडीपी का बोलबाला है, जबकि जवाहर टनल के पार बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत की है.

दरअसल इस मामले में पूरी स्थिति तब बिगड़ी जब केस में एसपीओ खजूरिया की संलिप्तता का खुलासा हुआ. खजूरिया के साथ दो और पुलिस वालों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन पर सबूत नष्ट करने का आरोप है.

क्राइम ब्रांच की टीम 22 जनवरी से इस मामले में जांच की मांग कर रही है. दिलचस्प ये है कि बीजेपी नेताओं ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. कश्मीर घाटी वापस लौटने से पहले महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

  • Related Posts

    डॉ. नितीन राऊत के चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत

    नागपुर : उत्तर…

    श्री बलबीर सिंग रेणू ने 87वें जन्मदिन पर किया सम्पूर्ण शरीर दान का निर्णय

    नागपूर शहर मे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान