छिंदवाड़ा. तहसील सौसर अंतर्गत ग्राम रंगारी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विगत 6 अप्रैल से चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का समापन हरि भक्त परायण ईश्वर महाराज उइके द्वारा दहिलाही और महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस सात दिवसीय आयोजन के दौरान, काकड़ा, ज्ञानेश्वरी परायण, हरिपाठ एवं प्रतिदिन विभिन्न हरिभक्तों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर प्रांगण में भव्य दिव्य माऊली का रिंगन महोत्सव हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से हरि भक्त परायण सोपान काका पारवे परभणी की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। संतों के चरणों के स्पर्श से क्षेत्र की धरा पावन हो उठी और हरिनाम कीर्तन से सम्पूर्ण वातावरण धार्मिक हो गया कार्यक्रम में माऊली केमिकल कंपनी के डायरेक्टर संजय ठाकरे, पूर्व विधायक रामराव महाले, पूर्व सरपंच भेमराज ठाकरे, सरपंच नितेश ठाकरे, जनपद पंचायत समन्वय अधिकारी सुभाष ठाकरे, बबलू ठाकरे, विनोद ठाकरे समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन में महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध कीर्तनकार हरि भक्त परायण ईश्वर महाराज उइके द्वारा भव्य कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि सौसर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता और पंचमुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष आनंद ठाकरे के पिताजी गंगाधर दौलत ठाकरे ने मंदिर के लिए अपनी आधे एकड़ जमीन दान की थी, जिसे समति के सभी पदाधिकारियों ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन के दौरान, अखंड हरिनाम कीर्तन में पधारे सभी श्रद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त किया गया।
टेरर अटैक के वक्त फंसे परिवार की जालाना प्रशासन ने ऐसे बचाई जान
DESK NEWS. महाराष्ट्र…