
नागपुर. हिंगणा नाका क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक सात वर्षीय बच्चे को उसकी मां के सामने कुचल दिया। मृतक बच्चे का नाम आहान सूरज नायक बताया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब आहान की मां तुलसी नायक अपने बेटे आहान और बेटी स्नेहा को ट्यूशन से लेकर घर लौट रही थीं। रामदासपेठ स्थित ट्यूशन से लौटते समय तीनों लोग ऑटो से हिंगणा की ओर जा रहे थे। हिंगणा नाका के टी-पॉइंट पर ऑटो रुका, और तीनों जैसे ही ऑटो से उतरे, तुलसी नायक ऑटो चालक को पैसे दे रही थीं। तभी नागपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने आहान को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक का अगला पहिया आहान के ऊपर से गुजर गया और वह कुछ दूरी तक ट्रक के साथ घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एमआईडीसी थाने के प्रभारी महेश चौहान, पुलिस निरीक्षक संजय बनसोडे और उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना का कारण बने ट्रक का नंबर पुलिस को बताया। जानकारी मिलते ही एमआईडीसी पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गई है।