
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में आयोजित इंटर क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले बुधवार को सीएमएस ग्राउंड, कानपुर रोड पर खेला गया। भारी गर्मी के बावजूद 50 हजार से अधिक दर्शक इस ऐतिहासिक मुकाबले के गवाह बने। फाइनल में ‘हार्टलेस 11’ ने ‘सैनिक सुपर किंग्स’ को 66 रनों से हराकर ट्रॉफी और 50 हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि अपने नाम की। इस प्रतियोगिता का आयोजन सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पहल पर ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के अंतर्गत किया गया था। 123 दिनों तक चली इस क्रिकेट लीग में कुल 158 मुकाबले हुए, जिसमें 166 टीमों के 2400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में विधायक डॉ. सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। उपविजेता ‘सैनिक सुपर किंग्स’ को 25 हजार रुपये की राशि और ट्रॉफी दी गई। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। ‘मैन ऑफ द मैच’ अक्षय गुप्ता और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ सतेन्द्र प्रताप सिंह को 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को भी 1-1 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “जहां खेल है, वहां ऊर्जा है और जहां ऊर्जा है, वहीं विकास है।” उन्होंने खेलों को युवाओं के जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव का जरिया बताया। उन्होंने इस मौके पर खेल भावना, अनुशासन और मानवीयता की भी सराहना की। डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के सातवें चरण की भी घोषणा की। इसमें इंटर स्कूल और इंटर क्लब बास्केटबॉल टूर्नामेंट के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 3 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2022 को अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट के साथ शुरू हुई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अब लखनऊ की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता बन चुकी है। इसके अब तक छह चरण पूरे हो चुके हैं, जिनमें हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर कर्नल दया शंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, शैलेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, पंकज त्रिपाठी, भाजपा नेता शंकरी सिंह, साधना गुप्ता, अजय सिंह, अमृता वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।