
नागपुर. लोटस कल्चरल एंड स्पोर्टिंग असोसिएशन ने ‘श्रावण महोत्सव’ के अंतर्गत 51 लाख पार्थिव शिवलिंग सृजन यज्ञ का आयोजन किया। इस महायज्ञ का शुभारंभ 5 अगस्त को हुआ और यह 3 सितंबर तक प्राचीन शिव मंदिर मानकापुर में जारी रहेगा। यज्ञ में मां गंगा के तट से लाई गई पवित्र माटी से पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में राजू कैथवास ने 1001 कमल पंखुड़ियों के शिखर पर शिवलिंग का सृजन किया और इसे कमलेश्वर महादेव नाम दिया। दामिनी प्रजापति ने जटाशंकर महादेव का सुंदर स्वरूप साकार किया। सुबह रूद्राभिषेक के यजमान दशरथ साहू और किशोर साहू थे, जबकि शाम के अभिषेक एवं पूजन के यजमान शेषराव काले गुरूजी थे। आज मुख्य पार्थिव शिवलिंग के रूप में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया गया। इस आयोजन में शिव भक्तों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और आज कुल 223711 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। जलाराम सेवा मंडल ने स्वयं की बस से 59 बहनों को लाकर इस महायज्ञ में योगदान दिया। सायं आरती के पश्चात सभी पार्थिव शिवलिंगों का प्रतिनिधिक अभिषेक किया गया और अंत में सभी शिवलिंगों का विसर्जन किया गया।
आयोजन की सफलता के लिए संयोजक दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में पूर्व उपमहापौर सर्वश्री सुनीलजी अग्रवाल, अनिल बावनगड़, बृजभूषण शुक्ला, जयहरी सिंह ठाकुर, डॉ विजय तिवारी, सतीश डागोर, बजरंग ठाकुर, अमर खोड़े, बाबा सोमकुंवर, शशि शुक्ला, प्रा. बच्चू पांडे, शशिकांत हरडे, सुनील शर्मा, अमोल कोल्हे, अमित मिश्रा, अत्री गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, पूजा बहोरिया, अभिषेक कश्यप, अंजलि पाली, रमा मिश्रा, सीमा कश्यप, जयश्री ठाकरे और नीतू अतकुलवार ने विशेष प्रयास किए।