रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से फरक्का एक्सप्रेस से 27 जिंदा कछुए बरामद, सिलचर स्टेशन से मिले 450 जिंदा मेंढक

नई दिल्ली. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी सजगता और तत्परता का परिचय देते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में जंगली जीवों की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। पहली घटना फरक्का एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15734) की है, जहां से आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई कर 27 जिंदा कछुए बरामद किए। वहीं, दूसरी घटना असम के सिलचर रेलवे स्टेशन की है, जहां से 450 जिंदा मेंढक बरामद किए गए। दानापुर सिक्योरिटी कंट्रोल से सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने आरा रेलवे स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस की तलाशी ली। जांच के दौरान कोच संख्या एस-2 के शौचालय के पास तीन पुरुष और एक महिला संदिग्ध स्थिति में मिले। इनके पास मौजूद बैगों की तलाशी लेने पर उनमें कुल 27 जिंदा कछुए बरामद किए गए। तलाशी में पाया गया कि महिला रिहाना (उम्र 31 वर्ष), उसके पति विनोद और एक अन्य व्यक्ति उमेश के पास अलग-अलग रंगों के पिट्ठू बैग और झोलों में कछुए छिपाए गए थे। सभी व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जीआरपी थाना आरा लाया गया। वहां विधिवत प्रक्रिया के तहत जब्ती सूची बनाकर कछुओं को जब्त किया गया। इस संबंध में जीआरपी बक्सर की एस्कॉर्ट पार्टी की इंचार्ज प्रधान आरक्षी किरण देवी केडिया द्वारा थानाध्यक्ष जीआरपी आरा को लिखित शिकायत दी गई, जिसके आधार पर जीआरपी थाना आरा में कांड संख्या 56/2025, दिनांक 15/04/25 को भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराएं 325/303(2)/13(5) तथा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराएं 2, 9, 39 के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरी ओर, असम के सिलचर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास लावारिस अवस्था में पड़े तीन बैग बरामद किए गए। जांच के दौरान प्रत्येक बैग से जिंदा मेंढक पाए गए, जिनकी कुल संख्या 450 थी। मामले की जानकारी तुरंत बराक वैली वाइल्डलाइफ डिवीजन के डीएफओ को दी गई और आवश्यक प्रक्रिया के तहत सभी मेंढकों को उन्हें सौंप दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल की इन कार्रवाइयों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि वन्यजीवों की रक्षा और तस्करी रोकने में भी पूरी तरह सक्षम और सजग है।

  • Related Posts

    कश्मीर से महाराष्ट्र के नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ान

    मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र…

    भीषण गर्मी से विश्वविद्यालय परिसर के जंगल में लगी आग, वन सम्पदा को भारी नुकसान

    अमरावती: विदर्भ समेत अमरावती…

    Entertainment With Photo

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    जाधवर इंस्टीट्यूट के 2 हजार छात्रों का प्रधानमंत्री और सैनिकों को पत्र

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    बच्चों के लिए निवेश और वित्तीय योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    मोदी सरकार की नई योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    अनिल दादा जाधव के जन्मदिन के अवसर  पर वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान

    डॉ. मोहन भागवत को जेजुरी देवस्थान से मानपत्र प्रदान