
नागपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्धारत समय पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे की रीकार्पेटिंग का काम पूरा कर दिया है। उड़ानों के परिचालन की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। अब नागपुर एयरपोर्ट 24 घंटे परिचालन के लिए तैयार है। इंतजार है तो एयरलाइंस द्वारा नई उड़ानें शुरू करने का। 1 अप्रैल से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंडिगो द्वारा नागपुर से पुणे के लिए नई उड़ान सेवा शुरू की गई है। उड़ान संख्या 6ई 202 रोजाना शाम 5 बजे नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरेगी।
डीजीसीए द्वारा फरवरी माह में जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इंडिगो यहां से जयपुर, नोएडा और कोलकाता के लिए नई सेवा शुरू करने वाली थी, इसके लिए एयरलाइंस कंपनी ने डीजीसीए से इजाजत भी ले ली है, लेकिन इंडिगो के शेड्यूोऱ्लz में इन गंतव्य के लिए नई उड़ान नहीं है। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार अगले 2-3 महीने तक यह सेवा शुरू होने की संभावना भी नहीं है। उसी प्रकार स्टार एयर ने नागपुर से कोल्हापुर उड़ान सेवा के लिए डीजीसीए से परमिशन ली है, लेकिन कंपनी की ओर से यह सेवा शुरू करने की तैयारी नहीं दिख रही है। इंडिगो नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए सेवा शुरू करने जा रही है। अब तक इस एयरपोर्ट से व्यावसायिक परिचालन शुरू नहीं हुआ है।
इंडिगो एयरलाइंस ने पुणे के लिए तो नई सेवा शुरू कर दी है, लेकिन इंदौर, कोलकाता और बंगलुरु के लिए नई उड़ानें शुरू करने की अभी तैयारी नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट उपलब्ध होने पर यह सेवा शुरू की जा सकती है। इसके लिए 2 से 6 महीने का समय भी लग सकता है। हम नागपुर से नए-नए गंतव्य की खोज कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के माध्यम से एयरलाइंस से बात भी चल रही है। यहां से डोमेस्टिक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत है।