
महाराष्ट्र के सातारा में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले सभी लोग मजदूर थे और ट्रक में कर्नाटक से सवार हुए थे.
बताया जा रहा है कि पुणे- सातारा हाईवे खंडाला के पास एक बैरीकेड से टकराने के बाद ट्रक पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज गति होने के कारण ट्रक नीचे गिरा और पलट गया.
फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, तो वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर हाईवे पुलिस दल मौजूद है.