
पंढरपुर. कार्तिकी एकादशी के अवसर पर आज से पंढरपुर में भगवान विठ्ठल के 24 घंटे दर्शन की परंपरा शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत विठ्ठल का पलंग हटाकर उनकी पीठ पर मुलायम तकिया लगाकर भक्तों को दर्शन दिए जा रहे हैं। इस साल एकादशी का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर आज से लेकर 20 नवंबर को प्रक्षाळ पूजा तक भगवान विठ्ठल का 24 घंटे दर्शन खुला रहेगा। इस दौरान विठ्ठल के सभी राजकीय पूजा-अर्चना को रोक दिया गया है, और विठ्ठल को सिर्फ नित्य पूजा, गंध अक्षत और नींबू पानी अर्पित किया जाएगा। इस व्यवस्था से पंढरपुर में भक्तों का भारी जनसैलाब देखने को मिलेगा। वर्तमान में चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कार्तिकी एकादशी पर होने वाली विठ्ठल महापूजा के लिए विधि और न्याय विभाग को पत्र भेजा गया है। विभाग की अनुमति और निर्देशों के अनुसार ही महापूजा संपन्न की जाएगी।